सोलर पैनल से बिजली कैसे बनती है ?

 

सोलर पैनल सूर्य की रोशनी को बिजली में बदलने के लिए फोटोवोल्ट ( PV) कोशिकाओं का उपयोग करते हैं ।


सोलर पैनल बिजली बनाने की प्रकिया :

1. सूर्य की रोशनी : सोलर पैनल सूर्य की रोशनी की मदद से बिजली उत्पन्न करते हैं।

2. DC करेंट का उत्पादन : सूर्य की रोशनी का प्रयोग करके सोलर पैनल DC करेंट बनाते हैं ।

3. इन्वर्टर : Inverter DC करेंट को AC में बदल देते है जिससे हमारे घर के सारे गैजेट काम करते हैं।

सोलर पैनल के लाभ :

1. स्वच्छ ऊर्जा : सोलर पैनल शुद्ध बिजली बनते हैं ।

2. आत्मनिर्भरता: सोलर पैनल बिजली खुद उत्पादन करता है

जो उसकी आत्मनिर्भरता को दर्शाता है।



बेसिक टीचर न्यूज
Basic Teacher News








Image by Tornike Jibladze from Pixabay
Tags