बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक कैसे लाएं ?

Basic Teacher News



बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए उपयोगी टिप्स :

बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाना हर एक छात्र का सपना होता है ये नीचे दिए गई टिप्स आपकी तैयारी बेहतर बनाएगी |

                                                                                                                                                           
1 : एक अच्छी अध्ययन योजना बनाएं :

समय सारणी ( Time Table ) : एक अच्छी समय सारणी बनाए जिसमें सभी विषयों ( Subjects ) को समय दें
लक्षय बनाएं : सफता पाने के लिए किसी चीज का लक्ष्य ( Goal ) होना अत्यंत आवश्यक है |
विराम ( Rest) : नियमित रूप से छोटे छोटे विराम (Rest)
लेते रहे ।

2. सभी विषयों पर समान ध्यान दें :

कमजोर विषय : जो विषय ( Subject ) आपके कमजोर है मतलब जिन विषयों के बारे में आपको कम जानकारी है उनके ऊपर अधिक ध्यान दें ।
मजबूत विषयों का अभ्यास : मजबूत विषयों का भी नियमित रूप से अभ्यास करते रहे, ताकि आपकी पकड़ उन विषयो पर पकड़ मजबूत बनी रहे।

3. नोट्स बनाए :

संक्षिप्त नोट्स : अगर आपकी परीक्षा अभी काफी दूर है तो आप अपनी भाषा के संक्षिप्त नोट्स बनाएं ।
रिवीजन के लिए आसान : नोट्स रिवीजन के लिए बहुत उपयोगी होते है ।

4. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें :

पैटर्न समझें : पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र पढ़ने से आपको परीक्षा का पैटर्न समझ में आ जाएगा |
समय सीमा : जितना समय आपको परीक्षा में मिलता है , उतने ही समय में पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने का प्रयास करें ।

5.तनाव से बचें :

ध्यान : ध्यान और योग जैसी प्रक्रिया करके तनाव कम करने का प्रयास करें ।
सकारात्म सोच : सकारात्मक सोच रखें ।

6. परीक्षा के दिन :

शांत रहें: परीक्षा के दिन शांत रहने का प्रयास करें ।
सही जवाब पर ध्यान दे: हर प्रश्न को ध्यान से पढ़ें और सही उत्तर को याद करने का प्रयत्न करें ।


बेसिक टीचर न्यूज
बेसिक टीचर 
Basic Teacher News
Basic Teacher


Tags :-

10th Board Exam
12th Board Exam
10th board exam Tips
Board Exam Tips 
Up Board Exam Tips 
Up Board Class 10th 
Up Board class 12th
Class 10th board exam Tips 
Class 12th board exam Tips 
Exam Tips 






 Image by F1 Digitals from Pixabay