Wi - Fi राउटर क्या होता है ?

 वाई-फाई रूटर ( Router ) एक ऐसा डिवाइस है जो इंटरनेट के सिगनलों को आपके घरों तक पहुंचता है और उन्हें आपके डिवाइस में कनेक्ट होने की अनुमति देता है ।


Wi-fi राउटर कैसे काम करता है ?


1. इंटरनेट कनेक्शन : राउटर , ISP से आने वाले इंटरनेट केबल से जोड़ा जाता है ।

2. Wi-Fi सिग्नल प्रसारण : राउटर इस सिग्नल को इंटरनेट सिग्नल में बदल देता है , अपने एंटेना की मदद से इसे चारों दिशाओं में फेला देता है ।

3. डिवाइस कनेक्ट हो जाते हैं : आपके जो डिवाइस wifi कनेक्ट कर सकते हैं , वो इस सिग्नल को पकड़ते हैं, और राउटर से कनेक्ट हो जाते हैं ।



Image by Simon from Pixabay