R. A. M का पूरा नाम Random Access Memory होता है
कंप्यूटर में R.A.M की जरूरत क्यों होती है ?
तेज काम करने के लिए :- R.A.M बहुत तेज होती है जिसकी वजह से कंप्यूटर में काम भी तेजी से होता है
अस्थायी Storage Device :- जब आप कुछ कंप्यूटर में चलाते हैं तो वो
R.A.M में अस्थायी रूप से रहती है मतलब अगर कंप्यूटर किसी कारण से बंद हो जाए तो वो डेटा R.A.M से हट जाएगा |
R.A.M में अस्थायी रूप से रहती है मतलब अगर कंप्यूटर किसी कारण से बंद हो जाए तो वो डेटा R.A.M से हट जाएगा |
मल्टीटास्किंग :- कंप्यूटर में R.A.M होने के कारण हम कंप्यूटर में कई काम एक साथ कर सकते हैं | जैसे- गाने सुनना, गेम खेलना और वीडियो देखना ये सब काम एक साथ करना |
R.A.M के प्रकार :-
DDR ( Double Data Rate ) :- ये सबसे आरंभिक प्रकार है और इनकी स्पीड अब की R.A.M के मुकाबले बहुत कम होती है |
DDR2 R.A.M :- ये DDR R.A.M से तेज़ होती है
DDR3 R.A.M :- ये DDR2 R.A.M से भी तेज होती है
DDR4 R.A.M :- ये DDR3 R.A.M से भी तेज होती है ये R.A.M का सबसे आधुनिक प्रकार है |